आज का युग तकनीकी युग है। जिसमें प्रत्येक राष्ट्र अपने आप को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए कतर में लगा हुआ है। और तकनीकी ने भी मानव जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रभावित किया है। तकनीकी से मानव जीवन सहज व जटिल दोनों रूप से प्रभावित हुआ है तकनीकी ने मानव जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रभावित किया है व्यावसायिक रूप, शैक्षिक, वह दैनिक दिनचर्या के कार्यों से हो, तकनीकी ने संपूर्ण विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। वह इसका प्रभाव मानव जीवन पर पूर्णतया देखा जा सकता है जहां तकनीकी के विभिन्न प्रकार के दोष भी देखे जा सकते हैं परंतु इसके सहज व सदुपयोग से समाज को विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त हो रहे हैं। इस शोध पत्र में हम यही अध्ययन करेंगे कि किस प्रकार तकनीकी ने समाज को विकसित बनाने में अपना अहम योगदान प्राप्त हो रहा है।
तकनीकी नए केवल मानव जीवन को ही प्रभावित कर रही है अपितु मानव जीवन को सक्षम वह आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में भी अपना अहम योगदान दे रही है। जो राष्ट्र जितना अधिक सक्षम में तकनीकी रूप से अधिक निर्भर होगा वह वैश्विक स्तर पर उतना ही अधिक स्थाई होगा। भारतवर्ष भी एक विकासशील देश है जिसमें तकनीकी का प्रभाव भारतीय समाज पर विभिन्न स्तरों पर देखा जा सकता है जैसे कृषि के संयंत्रों पर, शैक्षिक रूप से तकनीकी, तकनीकी के व्यावसायिक दृष्टिकोण से, चिकित्सा में तकनीकी आदि विभिन्न आयामों पर तकनीकी के प्रभाव को समाज पर सीधा-सीधा देखा जा सकता है जो समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका प्रदान कर रहे हैं।
तकनीकी के उपयोग , समाज, समाज के विभिन्न आयाम, लाभ।
. समाज व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों पर तकनीकी के उपयोग से होने वाले लाभ का अध्ययन. Indian Journal of Modern Research and Reviews. 2025; 3(12):35-38
Download PDF