Abstract
Indian Journal of Modern Research and Reviews, 2024;2(5):41-45
भारत का सूरीनाम एवं जमैका के साथ ऐतिहासिक महत्व के संबंध विस्तार का विश्लेषणात्मक अध्ययन
Author :
Abstract
इस शोध पत्र में भारत का लैटिन अमेरिका के दो देशों (जहां भारतीय मूल के लोग बहुतायत संख्या में है) सूरीनाम एवं जमैका के साथ राजनैतिक, आर्थिक, राजनयिक, सांस्कृतिक संबंधों के विस्तार को देखने का प्रयत्न किया जाएगा । सूरीनाम एवं जमैका में रहनेवाले भारतीय मूल के लोग भारत से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं । एक लंबी अवधि वहाँ रहने के बाद वहाँ की संतति सनातन धर्म (हिन्दुत्व) से जुड़ाव के कारण भारत के साथ गर्माहटपूर्ण संबंध रखने की कामना करते हैं । भारत के साथ सूरीनाम एवं जमैका ने अच्छे संबंध स्थापना के विचार से कई महत्वपूर्ण निर्णय/पहल लिए हैं जिससे संबंध विस्तारित हो रहा है ।
Keywords
सूरीनाम, जमैका, मानवीय आर्थिक सहयोग, आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंध, भेंट वार्ता, सहमति